विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग जो देश की राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी हैं, भारत सरकार का प्राचीनतम वैज्ञानिक विभाग है । भारत की राष्ट्रीय मानचित्रण एजेंसी के रूप में भारतीय सर्वेक्षण विभाग लगभग तीन शताब्दियों से सर्वेक्षण और मानचित्र तैयार कर रहा है । विभाग विभिन्न् चरणों यथा- कागज के मानचित्रों से अंकीय मानचित्रों तक और अब उद्यम जीआईएस सिस्टम की ओर अग्रसर है ।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग, जो देश का राष्ट्रीय सर्वेक्षण और मानचित्रण संगठन है तथा भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक विभाग है। इसकी स्थापना 1767 में की गई थी एवं कालांतर में इसने समृद्ध परंपराएं विकसित की हैं। देश की प्रधान मानचित्रण एजेंसी के रूप में अपनी नियत भूमिका में भारतीय सर्वेक्षण विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जिम्मेदारी निर्वहन करता है कि देश के कार्य क्षेत्र का पता लगाया जाए और उपयुक्त रूप से उसका मानचित्रण कर त्वरित और एकीकृत विकास के लिए आधार मानचित्र प्रदान कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए सभी संसाधन देश की प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण योगदान करते हैं।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का इतिहास 18वीं शताब्दी का है। ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के अग्रदूतों और सर्वेक्षकों के पास अज्ञात की खोज करने का एक कठिन कार्य था। सर लैम्बटन और सर जॉर्ज एवरेस्ट जैसे सर्वेक्षकों की एक विशिष्ट पंक्ति के श्रमसाध्य प्रयासों से भारतीय भूभाग की चित्रपट धीरे-धीरे पूरी हुई। आजादी के समय देश को वैज्ञानिक सिद्धांतों पर निर्मित सर्वेक्षण नेटवर्क विरासत में मिला वह ऐसे सर्वेक्षकों की दूरदर्शिता को ही श्रद्धांजलि है ।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग को यह जिम्मेयदारी सौंपी गई है कि वह यह सुनिश्चित करे कि देश के डोमेन का पता लगाकर उपयुक्त रूप से मानचित्रण किया जाए तथा त्वरित और एकीकृत विकास के लिए आधार मानचित्र प्रदान किये जाएं ।
और पढेभारत सरकार ने फरवरी, 2021 में भारत की मानचित्रण नीति में मौलिक परिवर्तन कर व्यापार के लिए पूर्णतया नए मार्ग खोल कर नई भू-स्थानिक नीति की घोषणा की है ।
और पढेज्योडीय एवं अनुसंधान शाखा ने भारतीय तट के साथ.साथ भारत के विभिन्न प्रमुख तथा छोटे बंदरगाहों पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग पैटर्न ज्वार भाटा, ध्वनिक ज्वार भाटा तथा प्रेशर सेंसर ज्वार भाटा स्थापित किए है ।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत देश की राष्ट्री य मानचित्रण एजेंसी (एनएमए) है ।
और पढे